A biography of Watercolor Artist Moazzambeg Mirza
Liquor tycoon Vijay Mallya loses his High Court appeal in UK against his extradition order to India, reports PTI
Tina Ambani pens emotional note for Mukesh Ambani on birthday days after writing heartfelt note for Akash Ambani and Shloka Mehta
“इसमें भी हिंदू-मुसलमान एंगल ना ढूँढे”, पालघर मॉब लिंचिंग की घटना पर बोले अनुराग कश्यप
Video of currency notes in Indore falsely viral as ‘Muslim conspiracy’ to spread coronavirus
चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैला जानलेवा कोरोना वायरस पूरे देश में तबाही मचा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में भी लगातार बढ़ती जा रही है, कोरोना वायरस से भारत में करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बिरेन सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि मणिपुर जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से पूरी तरह से मुक्त हो गया है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बिरेन सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा, कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और उनकी फिर से की गयी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। राज्य में कोरोना का कोई ताजा मामला नहीं है और ऐसा राज्य के लोगों की समर्थन तथा स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कड़े पालन से संभव हो सका है।
I am glad to share that Manipur is now Corona free.Both patients hv fully recovered and have tested negative.There are no fresh cases of the virus in the state.This has been possible because of cooperation of public &medical staff and strict enforcement of lockdown @PMOIndia
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) April 19, 2020
मणिपुर के कोरोना संक्रमित के दूसरे मरीज की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है। दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट पुख्ता करने के लिये वीआरडीएल और आरआईएमएस तथा जेएनआईएमएस में भी जांच कराई गयी और हर बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज को छुट्टी दी गयी। यह मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम में शामिल हुआ था। राज्य में सबसे पहले कोरोना मरीज को 12 अप्रैल को ही ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी थी। राज्य सरकार का मंत्रिमंडल सोमवार को राज्य की स्थिति की समीक्षा को लेकर आगे की योजना पर चर्चा करेगा।
बता दें कि, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 150000 के पार पहुंच चुकी है। वहीं, दुनिया भर में अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। (इंपुट: एजेंसी के साथ)
मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने की घोषणा मणिपुर कोरोना वायरस से मुक्त हुआ, राज्य में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं
https://bit.ly/34RhwgM
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: