कोरोना लॉकडाउन के बढ़ने की ख़बरों के बीच हिंदी समाचार चैनल आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स चित्रा त्रिपाठी को जमकर ट्रोल कर रहे है। वहीं, ट्रोल होने के बाद आज तक की एंकर से ट्वीट कर अपनी सफाई भी दी है।
दरअसल, कोरोना लॉकडाउन की खबरों के बीच आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी से बड़ी चूक हो गई। इस वीडियो में चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि 40 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ गया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल ने 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस खबर को पढ़ते हुए चित्रा त्रिपाठी ने 30 की जगह 40 अप्रैल बोल दिया। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगें।
सोशल मीडिया पर लोग प्रतिष्ठित न्यूज चैनल की एंकर का मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने समय रहते गलती मानी और ट्विटर पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि, उनके दिमाग में 40 लोगों की मौत का आकड़ा घूम रहा था। जिसकी वजह से ब्रेकिंग में वो 40 अप्रैल बोल गईं।
चित्रा त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में लिखा, “स्क्रीन का टॉप बैंड देखें। कल चौबीस घंटे में 40 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आँकड़ा दिमाग़ में घूम रहा था। चालीस लोगों की कोरोना से एक दिन में मौत परेशान करती है। वहीं, आँकड़ा दिमाग़ में रह गया था, इसीलिये ऐसा हो गया।”
स्क्रीन का टॉप बैंड देखें. कल चौबीस घंटे में 40 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं आँकड़ा दिमाग़ में घूम रहा था..चालीस लोगों की कोरोना से एक दिन में मौत परेशान करती है..वहीं आँकड़ा दिमाग़ में रह गया था..इसीलिये ऐसा हो गया.. https://t.co/GRBP0c9R6W
— Chitra Tripathi (@chitraaum) April 12, 2020
अपने इस वीडियो को लेकर आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “40 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन!! आजतक के एंकर चित्रा त्रिपाठी ने फरमाया है, शायद गलती हुई हो!!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब दुनिया वाकई खत्म होने के कगार पर है, सब सठिया रहे है।”
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
40 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन!!
आजतक के एंकर @chitraaum ने फरमाया है, शायद गलती हुई हो!! pic.twitter.com/6Z97orZH0l— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) April 12, 2020
अब दुनिया वाकई खत्म होने के कगार पर है
सब सठिया रहे है
Breaking – lockdown extended to #40_अप्रैल in west bengal pic.twitter.com/mnytSHcbo1— krishnakant sharma (@dehaati_ladka) April 12, 2020
Still searching for Calendar which will have 40 days in a month
pic.twitter.com/NoTTHpG8Ok
— Saurabh Mavjekar (@SaurabhMavjekar) April 12, 2020
Aaj tak channel should change their channel name kb tak all thanks to these lady.
![]()
#40_अप्रैल pic.twitter.com/X4Hc6VBixp— fab_feraz_ (@FabFeraz) April 12, 2020
Founder of 40th April
Government issued a notice to build a 100 trillion worth statue for her contribution in the world of memes. #BREAKING #WestBengal@aajtak#40_अप्रैल pic.twitter.com/k3Z38kbVao
— israab ahmd (@israab_ahmad) April 12, 2020
https://bit.ly/2RxxaIN
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: