166 यात्रियों को लेकर मुंबई से जयपुर जा रहीं जेट एयरवेज गुरुवार(20 सितंबर) की सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर उस वक्त वापस लौट आई जब फ्लाइट में 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा।

दरअसल, असल में क्रू मेंबर केबिन प्रेशर मेंटेन करने वाले स्विच को दबाना ही भूल गए थे, जिसके चलते विमान के ऊंचाई पर पहुंचने से लोग हवा की कमी महसूस करने लगे। देखते ही देखते कुछ लोगों के नाक और कान से ब्लीडिंग होने लगी। ख़बरों के मुताबिक, जबकि तमाम लोग ऐसे थे, जिन्हें सिर दर्द की शिकायत की है। उन सभी का इलाज मुंबई के एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। क्रू की गलती के कारण विमान के यात्रियों की जान पर बन आई।

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट को आज इसलिए वापस बुलाना पड़ा क्योंकि केबिन प्रेशर कम हो गया था। 166 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर्स समेत विमान को मुंबई में सामान्य ढंग से उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिन यात्रियों ने नाक और कान से ब्लीडिंग की शिकायत की थी, उन्हें फर्स्ट ऐड मुहैया कराया गया है।’ अब फ्लाइट 10:15 बजे मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना के बाद डीजीसीए ने कहा कि क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है और एयरक्राफिट एक्सीडेंटर इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 697 पर क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने वाला स्विच दबाना भूल गया, जिसकी वजह के करीब 30 यात्रियों के कान और नाक से खून बहने लगे। हालांकि, अब जेट एयरवेज़ की उस उड़ान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जिसमें केबिन प्रेशर बरकरार न रख पाने की वजह से यात्रियों के कान-नाक से खून बहने लगा था।

जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर फ्लाइट में सवार यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून, विमान की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग



from Janta Ka Reporter 2.0 https://ift.tt/2xyp5Jb
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: