166 यात्रियों को लेकर मुंबई से जयपुर जा रहीं जेट एयरवेज गुरुवार(20 सितंबर) की सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर उस वक्त वापस लौट आई जब फ्लाइट में 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा।
दरअसल, असल में क्रू मेंबर केबिन प्रेशर मेंटेन करने वाले स्विच को दबाना ही भूल गए थे, जिसके चलते विमान के ऊंचाई पर पहुंचने से लोग हवा की कमी महसूस करने लगे। देखते ही देखते कुछ लोगों के नाक और कान से ब्लीडिंग होने लगी। ख़बरों के मुताबिक, जबकि तमाम लोग ऐसे थे, जिन्हें सिर दर्द की शिकायत की है। उन सभी का इलाज मुंबई के एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। क्रू की गलती के कारण विमान के यात्रियों की जान पर बन आई।
जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट को आज इसलिए वापस बुलाना पड़ा क्योंकि केबिन प्रेशर कम हो गया था। 166 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर्स समेत विमान को मुंबई में सामान्य ढंग से उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिन यात्रियों ने नाक और कान से ब्लीडिंग की शिकायत की थी, उन्हें फर्स्ट ऐड मुहैया कराया गया है।’ अब फ्लाइट 10:15 बजे मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी।
Panic situation due to technical fault in @jetairways 9W 0697 going from Mumbai to Jaipur. Flt return back to Mumbai after 45 mts. All passengers are safe including me. pic.twitter.com/lnOaFbcaps
— Darshak Hathi (@DarshakHathi) September 20, 2018
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना के बाद डीजीसीए ने कहा कि क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है और एयरक्राफिट एक्सीडेंटर इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
The crew has been taken off duty and Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) has started an investigation: Directorate General of Civil Aviation (DGCA) https://t.co/7jfOAFsugk
— ANI (@ANI) September 20, 2018
The flight will take off from Mumbai for Jaipur at 10.15 am. https://t.co/7jfOAFsugk
— ANI (@ANI) September 20, 2018
The flight’s cockpit crew has been taken off scheduled duties pending investigation. The airline is making alternative flight arrangements for guests on this flight: Jet Airways Spokesperson
— ANI (@ANI) September 20, 2018
जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 697 पर क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने वाला स्विच दबाना भूल गया, जिसकी वजह के करीब 30 यात्रियों के कान और नाक से खून बहने लगे। हालांकि, अब जेट एयरवेज़ की उस उड़ान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जिसमें केबिन प्रेशर बरकरार न रख पाने की वजह से यात्रियों के कान-नाक से खून बहने लगा था।
from Janta Ka Reporter 2.0 https://ift.tt/2xyp5Jb
via © inkPointMedia


Post A Comment: