दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भले ही एशियन गेम्स के मेडल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया, लेकिन अब वह उनके ही निशाने पर हैं। हाल ही में संपन्न हुए 18वें एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरन ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया है कि इन खेलों से पहले उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली और यदि जरूरत के समय उन्हें मदद मिली होती, तो वह स्वर्ण पदक भी जीत सकती थी।

दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार (5 सितंबर) को आयोजित सम्मान समारोह में काकरन ने कहा, “जरूरत के समय कोई भी हमारी मदद नहीं करता है। अगर मुझे मदद मिली होती तो मैं स्वर्ण पदक भी जीत सकती थी।” काकरन ने एशियाई खेलों में महिलाओं के 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में ताइपे की चेन वेनलिंग को हराया।

दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत में काकरन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सरकार ने पदक जीतने के बाद उन्हें मदद की पेशकश की, लेकिन ‘जरूरत के समय’ उन्हें मदद नहीं मिली। काकरन ने कहा, “मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक हासिल किया। इसके बाद आपने मुझे मदद का आश्वासन दिया…जब मैंने एशियाई खेलों की तैयारी के लिए मदद मांगी तो मुझे नहीं मिली। मैंने लिखित तौर पर भी दिया लेकिन किसी ने मेरा फोन तक नहीं उठाया।”

उन्होंने मुख्यमंत्री से गरीब बच्चों की मदद की अपील की। वहीं सीएम केजरीवाल ने धैर्य के साथ उनकी बातों को सुना और कहा कि वह उनसे सहमत हैं लेकिन उनकी सरकार कई अवरोधों का सामना कर रही थी। उन्होंने दिव्या से कहा कि आपकी बात बिल्कुल सही है। हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी आते थे और बताते थे कि उन्हें किस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हमारी पॉलिसी को ऊपर से रोक दिया जाता था।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हालांकि अड़चनों के बावजूद वह काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है खिलाड़ियों को इससे मदद मिलेगी। उन्होंने ऐसी पॉलिसी के बारे में बताया गया जिससे वह कम उम्र में ही प्रतिभा को पहचान कर उसकी हर तरह से मदद करेंगे। सोशल मीडिया पर ये दोनों वीडियो वायरल हो रहा है।

एशियाई खेलों की पदक विजेता दिव्या काकरन ने भरी सभा में CM केजरीवाल को सुनाई खरी-खरी, वादा ना निभाने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल



from Janta Ka Reporter 3.0 https://ift.tt/2wOMarH
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: