MLA-N-Mahesh-said- If-there-is-no-alliance,-then-BSP-will-contest-on-all-the-28-seats-in-Karnataka.

गुरुवार को कर्नाटक में बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश का कहना है कि बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में गठबंधन के बारे में अभी तक कुछ भी फैसला नहीं किया है और यदि गठबंधन नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी राज्य की सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

विधायक एन महेश ने संवादाताओं से कहा कि हम लोग लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बहनजी को फैसला करना है…अगर गठबंधन हुआ तो हमें जो सीटें मिलेगी उन पर हम चुनाव लड़ेंगे। अगर कोई गठबंधन नहीं होता है तो, हम सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

महेश का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहचान की प्रक्रिया अभी चल रही है और इस पर अंतिम फैसला दो फरवरी को पार्टी की प्रदेश समिति की बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि बैठक में राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ और कर्नाटक के प्रभारी एम एल तोमर समेत बहुजन समाज पार्टी के कई नेता भी शामिल हो सकते  है।

The post विधायक एन महेश ने कहा- गठबंधन नहीं हुआ, तो बसपा कर्नाटक के सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी appeared first on National Dastak.


http://bit.ly/2UwXCkX
📢MBK Team | 📰NationalDastak
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: