नलगुंडा: नलगुंडा ज़िले के ऊदे समुद्रम डैम में दो लड़कीयों ने सामूहिक आत्महत्या कर लेने का शक ज़ाहिर किया जा रहा है। लेकिन इन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार आत्महत्या करने वाली लड़कीयों का नाम हबीब उनीसा निवास अमंगल ज़िला महबूबनगर और श्री वाणी निवास चोट उप्पल ज़िला भूनगीर शामिल हैं डैम के पास पुलिस को लड़कीयों के बैग बरामद हुए जिसमें इन दोनों के कॉलेज पहचान पत्र , बुर्क़ा और चप्पल थे पुलिस ने पहचान पत्र की बुनियाद पर उनके घर वालों को खबर दे दी और वो डैम के पास अपनी लड़कीयों की तलाश कर रहे हैं।
http://bit.ly/2D68Ups
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Post A Comment: