Yogi-Adityanath's-minister-gave-a-statement - BJP-can-make-riots-in-the-country

बीजेपी सरकार के कार्यकर्ता अपनी सरकार की तारीफ़ करते नहीं थकते। मोदी सरकार ने हमेशा अपने काम को बढ़ाचढ़ा कर बताया है वाह-वाही लूटी है। परन्तु इस बार आदित्यनाथ के मंत्री ने ही ऐसा बयान दे दिया जिससे पूरी बीजेपी हिली हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक सभा के दौरान कहा कि बीजेपी देश में दंगे करा सकती है। उन्होंने यह दावा एक अमेरिकी एजेंसी का हवाला देते हुए किया। वह बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज मतलब SBSP  के प्रमुख हैं। समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजभर ने कहा कि एक अमेरिकी एजेंसी ने चेताया है कि बीजेपी की वजह से देश में दंगे हो सकते हैं। योगी के मंत्री ने नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर डैन कोट्स की टिप्पणी का हवाला देते हुए यह बात कही है।

दरअसल, कोट्स ने दुनिया भर के खतरों को लेकर खुफिया एजेंसियों की एक पड़ताल का जिक्र किया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बीजेपी लगातार राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जोर देती रहेगी तो देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।

राजभर बलिया में स्तिथ बांसडीह क्षेत्र के सैदपुरा गांव में एक जनसभा करने आये थे। उस जनसभा में राजभर ने कहा , “एक अमेरिकी एजेंसी ने अपनी खुफिया रिपोर्ट में कहा कि बीजेपी की वजह से दंगे हो सकते है।” राजभर का कहना है की, लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर न लड़ें। दंगों में सिर्फ आम आदमी ही मारा जाता है, न कि नेता।

हाल ही में कुंभ मेले के दौरान महंत की बैठकों का हवाला दिया और कहा, “वे लोग अब दंगे कराने के मूड में हैं। 21 फरवरी से वे दंगे करा सकते हैं। आप सब जागरूक रहें, क्योंकि ये लोग खतरनाक लोग हैं। हम चाहते हैं कि लोग शांति से देश में रहें, पर वे वोटों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।”

जानकारी के अनुसार साधु-संतों और महंतों ने इससे पहले यह साफ साफ़ ऐलान किया था कि वह राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या कूच करेंगे। बसंत पंचमी से इसकी शुरुआत होगी। दावा किया जा रहा है कि वे 21 फरवरी को विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

देखना यह है की इन बातो में कितनी सच्चाई है और क्या विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण का शिलान्यास हो पायेगा ?

The post योगी आदित्‍यनाथ के मंत्री ने दिया बयान – देश में दंगे करा सकती है बीजेपी appeared first on National Dastak.


http://bit.ly/2DPrEuQ
📢MBK Team | 📰NationalDastak
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: