लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को अपने बजट भाषण की शुरुआत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना के साथ की। जेटली का अमेरिका में आपरेशन हुआ है और वह उन्हें दो सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। उनकी अनुपस्थिति में गोयल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने आम चुनाव से पहले शुक्रवार को पेश अपने आखरी बजट प्रस्तावों में किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग को लुभाने के लिये कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
सरकार ने आगामी आम चुनाव के मद्देनजर किसानों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, नौकरीपेशा लोगों के लिए अपना खजाना खोलते हुये अगले वित्त वर्ष के अंतरिम बजट में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। छोटे किसानों को साल में 6,000 रुपये का नकद समर्थन, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए मैगा पेंशन योजना और नौकरी पेशा तबके के लिए पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर मुक्त कर दिया गया है। इन तीन क्षेत्रों के लिए बजट में कुल मिला कर करीब सवा लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे कुल मिला करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में शुक्रवार को 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश करते हुये कई लोक लुभावन घोषणायें की हैं। उन्होंने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक नयी योजना के तहत छोटे किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की नकद सहायता देने का एलान किया। इस योजना से सरकारी खजाने पर सालाना 75,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ेगा। यह सहायता दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को उपलब्ध होगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना से 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री ‘‘श्रम योगी मानधन योजना’’ की घोषणा की गई है। इसके तहत श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत श्रमिकों को मासिक 100 रुपये का योगदान करना होगा। इसके साथ ही 100 रुपये की राशि सरकार की तरफ से भी दी जायेगी। इससे 10 करोड़ श्रमिकों को फायदा होगा।
गोयल ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुये उनकी पांच लाख रुपये तक की सालाना आय को कर मुक्त कर दिया। मानक कटौती को भी मौजूदा 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री की इस घोषणा के समय सदन सत्ता पक्ष के सदस्यों की मेजों की थपथपाहट से गूंज गया। आयकर संबंधी इस प्रस्ताव से मध्यम वर्ग के तीन करोड़ कर दाताओं को लाभ मिलेगा।
यहां जानें बजट से जुड़े हर अपडेट्स…
- मिडिल क्लास के लिए तोहफा, आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये हुई, अब 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं।
- मिडिल क्लास के लिए तोहफा, 5 लाख रुपये तक की आय पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स। सदन में मोदी मोदी के नारे लगे
- पीयूष गोयल बोले, 21 हजार रुपये तक का वेतन मिलने वालों को मिलेगा बोनस
- अंतरिम बजट में किसानों को तोहफा, दो हेक्टेयर खेत वाले किसानों के खाते में डाले जाएंगे 6 हजार रुपये, पीयूष गोयल ने बजट भाषण में किया ऐलान। 2 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। एक दिसबंर 2018 से जोड़कर किसानों के खाते में पैसे आएंगे।
- ईमानदार करदाता का धन्यवाद देता हूं: पीयूष गोयल
- ष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए 2019-20 के बजट में 750 करोड़ रुपये का आवंटन।
- पीयूष गोयल ने कहा, अगले पांच सालों में एक लाख डिजिटल गांव बनाए जाएंगे।
- बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने फिल्म उरी का किया जिक्र, बोले- ‘उरी’ फिल्म देखने में बहुत मजा आया
- सरकार का दावा- ब्रॉडगेज पर सभी मानव रहित क्रॉसिगों को खत्म कर दिया गया है। महीने में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल 50 गुना बढ़ा।
- कम आमदनी वाले श्रमिकों को गारंटीड पेंशन देगी सरकार। 100 रुपये प्रति महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्था। 10 करोड़ श्रमिकों को मिलेगा लाभ।
- उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य, 6 करोड़ परिवारों को मिल चुकी है धुएं से मुक्ति: पीयूष गोयल
- अंतरिम बजट में किसानों को तोहफा, 2 हेक्टेयर खेत वाले किसानों के खाते में डाले जाएंगे 6 हजार रुपये। किसानों के खाते में 12 करोड़ किसानों को होगा फायदा। किसानों के बैंक खाते में सीधे डाला जाएंगा।
- 15 हजार कमाने वालों को मिलेगी पेंशन: पीयूष गोयल
- 21 000 वेतन वाले किसानों को भी बोनस बढ़ा, मजदूरों का बोनस 7000 हुआ। वित्त मंत्री, पीयूष गोयल
- गायों को लेकर बजट में बड़ा ऐलान: गोयल ने कहा- गौ माता के सम्मान में जो भी करना होगा हमारी सरकार करेगी, गायों के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनू योजना’ शुरू करेंगे। पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2% ब्याज की छूट मिलेगी
- LIVE: गोयल ने कहा- मनरेगा के लिए 2019-20 में 60 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान। देश का 22वां एम्स हरियाणा में खुलने जा रहा है। 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया। किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाएगी।
- LIVE: गोयल ने कहा, मनरेगा के लिए 2019-20 में 60 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान, सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लॉन्च की है। देश का 22वां एम्स हरियाणा में खुलने जा रहा है। मारी सरकार में किसानों की आमदनी दो गुनी हुई।
- LIVE: गोयल ने कहा, हमारा मकसद है कि गांव की आत्मा बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों जैसी सुविधाएं हों, देश के संसाधनों पर गरीबों का हक, सरकार ने गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया।
- इस सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी है, किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो जाएगी, हम न्यू इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं: पीयूष गोयल
- हमने महंगाई दर पर लगाम लगाई. हमने इस पर काबू पाया. भारत में विदेशी निवेश बढ़ा. : पीयूष गोयल
- LIVE: मैं गर्व के साथ कह सकता हूं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के रास्ते पर है, हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है, दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है: पीयूष गोयल
- मैं गर्व के साथ कह सकता हूं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के रास्ते पर है, हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है, दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है: पीयूष गोयल
- नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी, सरकार ने महंगाई की कमर तोड़ दी, ने कहा, हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं: पीयूष गोयल
- पीएम मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी, सरकार ने महंगाई की कमर तोड़ दी, किसानों की आय दोगुनी हुई, भ्रष्टाचार कम हुआ: पीयूष गोयल
- नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी, सरकार ने महंगाई की कमर तोड़ दी: पीयूष गोयल
- LIVE: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं अंतरिम बजट, शुरू किया बजट भाषण
- वे लोक सभा चुनावों पर नजर रखते हुए बजट में लोकलुभावन योजनाओं को पेश करने की कोशिश करेंगे। जो बजट अब तक पेश किए गए हैं उनसे वास्तव में आम जनता को कोई लाभ नहीं मिला हैं। आज केवल ‘जुमला’ सामने आएगा। उनके पास केवल 4 महीने हैं, वे योजनाओं को कब लागू करेंगे?: मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस
- लोकसभा चुनाव से पहले अपने अंतिम बजट में किसानों और मिडिल क्लास को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार
- रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने रेलवे में निवेश बढ़ाया है, सीसीटीवी कैमरे लगाने से लेकर वाई-फाई तक, रेलवे में आगे भी निवेश निश्चित रूप से बढ़ेगा।
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारी सरकार का मंत्र है और यह इस बार के बजट में भी दिखेगा।
- बजट की कॉपियां संसद पहुंच चुकी हैं। कार्यवाहक वित्त मंत्री गोयल सदन में बजट में लोगों से जुड़ी घोषणाएं पढ़ेंगे।
- शिव प्रताप शुक्ला, वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार एक लोकप्रिय सरकार है, यह स्वाभाविक है कि हम हर चीज का ध्यान रखेंगे। हम लोगों के लिए जो संभव होगा वह करेंगे। हमने हमेशा एक अच्छा बजट पेश किया है।
http://bit.ly/2S3lmAh
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: