नौकरियों पर आधारित मुफ़्त ट्रेनिंग, अल्पसंख्यक युवाओं से अनुरोध,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्णा वेणी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आदिलाबाद: अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्णा वेणी ने दफ़्तर अल्पसंख्यक कल्याण आदिलाबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आदिलाबाद जिलों के मुस्लिम और अल्पसंख्यक युवाओं को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से आयोजित होने वाले विभिन्न कोर्सेस टेलरिंग, बयो टेशन, एकाऊंटेंट टैली,कम्पयूटर हार्डवेयर की मुफ़्त ट्रेनिंग दी जा रही है।

जिस के लिए ज़िला आदिलाबाद के बेरोज़गार टेलरिंग के लिए पांचवें कक्षा और अन्य कोर्सेस के लिए दसवीं कक्षा और इंटरमीडीयेट कामयाब छात्र जिनकी उम्र 18 साल से 35 साल के बीच हो, वो अपने प्रमाण पत्र और इन्कम सरटीफ़ीकट;आधार कार्ड ज़ीराक्स के अलावा 2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोज़ के साथ आदिलाबाद के अल्पसंख्यक कल्याण दफ़्तर पर 5 फरवरी मंगलवार तक दरख़ास्त दाख़िल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नंबर 9676873900/0873223319 पर संपर्क करे।


http://bit.ly/2CZJzNK
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: