पटना साहिब से सत्रुघ्न सिन्हा भारी मतों से पीछे!

इस बार देश की निगाहें कुछ ऐसी चुनिंदा सीटों पर है, जहां से वीआईपी कैंडिडेट मैदान में ताल ठोक रहे हैं. ये सीटें हैं वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, वायनाड, भोपाल, बेगूसराय, आजमगढ़, केंद्रापाड़ा, पूर्वी दिल्ली, पटना साहिब, गांधीनगर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, गुरदासपुर. ये सीटें ऐसी है जहां से सियासत और सिनेमा के नामी गिरामी चेहरे चुनावी रणक्षेत्र में हैं.

लिहाजा इन सीटों के रुझान पर पूरे देश की नजर है. आप हमारे साथ लगातार बनें रहें. इन सीटों का पल-पल का अपडेट हम सबसे पहले आपको पहुंचाएंगे.

आज तक पर छपी खबर के अनुसार, बिहार की पटना सीट पर जो मुकाबला कांटे का लग रहा था, अब वह एक तरफा होता दिख रहा है. यहां रविशंकर प्रसाद 62 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा काफी पीछे चल रहे हैं.


http://bit.ly/2VV0yNo
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: