मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर छाया संकट अब कुछ दिनों के लिए टल गया है। क्योंकि, मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है, जिसके चलते आज फ्लोर टेस्ट नहीं होगा।
बता दें कि, आज (सोमवार को) फ्लोर टेस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब कमलनाथ सरकार पर छाया संकट फिलहाल कुछ दिनों के लिए टल गया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विधानसभा भवन जाते हुए मीडिया के कैमरों के सामने से निकले तो उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया था।
Madhya Pradesh Assembly session adjourned till 26th March, in view of #Coronavirus. pic.twitter.com/GsM2gvQXAk
— ANI (@ANI) March 16, 2020
इस बीच, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के जिन विधायकों बेंगलुरू में रखा गया है उनको हेप्नोटाइज किया जा रहा है और कुछ लोग उन्हें राज्य नहीं आने दे रहे हैं। बता दें कि, कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा देने की बात कही है, जिसके बाद से कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार है।
Madhya Pradesh Minister PC Sharma: They (rebel Congress MLAs who are kept in Bengaluru) are being hypnotized & terrorized and are not allowed by (some people) to come to the state, their families are being harassed. (15.03.2020) pic.twitter.com/Yos8OT3sRl
— ANI (@ANI) March 16, 2020
राज्य विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने अभिभाषण में कहा कि सभी सदस्यों को शुभकामना के साथ सलाह देना चाहता हूं कि प्रदेश की जो स्थिति है, उसमें अपना दायित्व शांतिपूर्ण तरीके से निभाएं। लालजी टंडन ने जैसे ही अपनी बात पूरी की तो विधानसभा में हंगामा हुआ।
मध्य प्रदेश: आज नहीं होगा फ्लोर टेस्ट, कोरोना वायरस की वजह से विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित
http://bit.ly/2WnAnOi
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: