एशिया कप-2018 के महामुकाबले में बुधवार (19 सितंबर) को भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। पाकिस्तान की ओर से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज 29 ओवरों में दो विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की आधारशिला रखी। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के शानदार आक्रमण के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई और भारत को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य मिला। भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट लिए। बुमराह को दो और कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। पाक के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बाबर आजम ने बनाए।

युजवेंद्र चहल ने जीता भारतीय और पाकिस्तानियों का दिल

इस मैच के दौरान भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुछ ऐसा किया जिस वजह से उन्होंने सिर्फ भारतीयों का नहीं बल्कि पाकिस्तान के फैन्स का भी दिल जीत लिया है। दरअसल, मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज उस्मान खान के जूते के फीते खुल गए। जिस वजह से उस्मान को विकेट के बीच भागते हुए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में उन्होंने युजवेंद्र चहल से मदद मांगी। चहल ने बिना किसी हिचकिचाहट के पाकिस्तानी बल्लेबाज की मदद की और उनके जूते का फीता बांध दिया।

उस्मान खान के जूते का फीता बांधते हुए युजवेंद्र चहल की यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है। इस हाईवोल्टेज मैच के दौरान यह ऐसा मौका था जब क्रिकेट फैन्स ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की खेलभावना को सलाम किया।

यजुवेंद्र चहल ने उस्मान खान के जूते के फीते बांधकर भारत और पाकिस्तानी दोनों देशों के फैन्स की वाहवाही लूट रहे हैं।युजवेंद्र के इस कदम ने सिर्फ भारतीयों का नहीं बल्कि पाकिस्तान के फैन्स का भी दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और दोनों देशों में इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।

देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन:-

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के जूते का फीता बांध युजवेंद्र चहल ने जीता दोनों देशों का दिल, भारत सहित पाक फैन्स ने भी की तारीफ



from Janta Ka Reporter 2.0 https://ift.tt/2xseuAf
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: